Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना और लॉकडाउन को लेकर डीएम-एसपी ने मीडिया के मार्फ़त लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

बेगूसराय में सोमवार को कारगिल विजय सभागार भवन में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के द्वारा सयुंक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के मार्फ़त लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन करने की घोषणा सरकार ने कर दी है। जिसके आलोक में जिले में लॉक डाउन का अनुपालन शक्ति से लोगों को कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि बिहार सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1997 की धारा 2 में प्रदत्त अधिकार के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है.

डीएम ने बताया कि रिक्शा और ऑटो रिक्शा भी अब सड़क पर 31 मार्च तक नहीं चलेंगे. अगर इसका कोई उल्लंघन लोग करते हुए पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि अनिवार्य सेवाएं जारी रहेगी। साथ ही लॉक डाउन से दवा की दुकान, राशन की दुकान ,डेयरी, पेट्रोल पंप को अलग रखा गया है. बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम और मीडिया कार्यालय लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे. वहीं डीएम ने लोगों से अपील किया कि यथासंभव एक से दो मीटर की दूरी आपस में बनाकर ही लोग रहे. सैनेटाइजर से हर आधे घंटे पर हैंड वास करते रहे. जिले में जो लोग बाहर से आ रहे हैं. वैसे लोगों को 14 दिनों तक होम कोरमटाइम का अनुपालन करें. फिलहाल मालवाहक गाड़ी सड़क पर चलेंगे. डीएम ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले लगभग एक हजार लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उन्हें होम कोरेनटायीन में रखा गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.