बेगूसराय : डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की मद्य निषेध एवं भूमिविवाद से सम्बंधित मामलों की समीक्षा
बेगूसराय में जिलापदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारीयों अंचलाधिकार्यो एवं थाना प्रभारियों के साथ मद्यनिषेध एवं भूमिविवाद से सम्बंधित मामलों की समीक्षा की.
इस अवसर पर जिलापदाधिकारी ने मद्यनिषेद से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों को अधिकाधिक शराबों की जप्ती सुनिश्चित करने के साथ ही जप्त शराबों के विनिष्टिकरण एवं लंबित वाहनों के सम्बंध में त्वरित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों को निष्पादन में व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए लंबित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने एवं भूमि विवाद की सुनवाई के क्रम में आवश्यकता अनुसार सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं यथा धारा 107, 144, 145, एवं 147आदि का सख्ती से प्रयोग करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में भूमिविवाद हिंसक धाराओं की आवश्यक जांच एवं आवश्यक करवाई हेतू सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
बैठक के क्रम में जिलापदाधिकारी द्वारा विगत 15 दिनों में मद्य निषेध की दिशा में जिले के सभी थानों द्वारा किए गए कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई तथा इस अवधि में कुल 9625. 40 लीटर देशी एवं विदेशी शराबों की जप्ती तथा 11791.10 लीटर देसी विदेशी शराबों के विनिष्टि करण को संतोष जनक बताया. हालांकि इस अवधि में सिंघोल ओपी, बरौनी थाना, जीरो माइल ओपी, रिफाइनरी ओपी एफ सीआई ओपी, वीरपुर थाना, नयागांव थाना, मटिहानी थाना, भगवानपुर थाना, मंसूरचक थाना, नावकोठी थाना एवं छोराही ओपी द्वारा शून्य शराब जप्ती पर गहरा असंतोष व्यक्त किया तथा अगली बैठक से पूर्व इस सम्बंध में आवश्यक प्रगति लाने हेतू सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी प्रकार विनिष्टि के मामलों की समीक्षा के क्रम में विनिष्टिकरण हेतू 100 लीटर शराब से अधिक लंबित रखने बाले थानों यथा लोहियानगर ओपी मुफसिल थाना, लाखो ओपी, सिंघोल ओपी, रिफाइनरी ओपी, वीरपुर थाना, मटिहानी थाना, तेघरा, बछबारा थाना, भगवानपुर थाना, फुलवरिया थाना, बलिया थाना, साहेबपुरकमाल थाना एवं खोदावंदपुर थाना के थाना प्रभारियों से पृच्छा की गई तथा खेद प्रकट करते हुए अविलंब आवश्यक करवाई करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान थानों में अहरित हेतु सम्बंधित वाहनों के सम्बंध में सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक करवाई करने के साथ साथ जिलों के सभी भूमिउपसमहर्ता न्यालय में लंबित वाहन अधिहरन वादों को भी 31 जुलाई 2021 तक निष्पादित का निर्देश दिया.
मौके पर अपर समाहर्ता मो बलागउदीन, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा संजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा शशि कुमार एवं जिला सम्पर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित सम्बंधित पदाधिकारी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.