बेगूसराय : डीएम ने मोबाइल हेल्थ यूनिट का किया शुभारंभ
बेगूसराय में डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को गंगा अतिथि भवन, एनटीपीसी परिसर, बरौनी में सीएसआर/सामुदायिक विकास के तहत मोबाइल हेल्थ यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने मोबाइल हेल्थ यूनिट के शुभारंभ के लिए एनटीपीसी बरौनी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि मोबाइल हेल्थ यूनिट स्वास्थ्य देखभाल सेवा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के इस पहल से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी.
ध्यातव्य हो कि इस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्देश्य एनटीपीसी परिसर बरौनी के आसपास के गांवों में
आवासित नागरिकों के साथ ही विशेष रूप से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान
करना तथा उचित चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के लिए रेफरल सुविधा प्रदान करना है. इसके साथ ही इस यूनिट के जरिए लाभार्थियों को उनके समीप के स्थलों पर कैंप लगाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता प्रदान किया जाएगा. मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन एनटीपीसी की प्रचलित सीएसआर नीतियों के अंतर्गत किया जाएगा. इस मोबाइल स्वास्थ्य एम्बुलेंस क्लिनिक में प्रशिक्षित डाक्टर एवं नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे.
इस अवसर पर रमाकांत पांडा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी बरौनी, अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण), सुरजीत घोष, महाप्रबंधक (रखरखाव), मनोज दुबे महाप्रबंधक (परियोजना), सरोज कुमार (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), डॉ. संजय झा (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, बरौनी), डॉ एसआर शर्मा (मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एनटीपीसी बरौनी) व स्वास्थ्य केंद्रों के टीमें उपस्थित थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.