Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम ने आइसोलेशन सेंटरों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

बेगूसराय में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर आइसोलेशन सेंटर होटल विष्णु तथा आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर अग्रसेन मातृ सेवा सदन का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने ज्ञान भारती स्कूल में संचालित आपदा राहत केंद्र का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने आइसोलेशन सेंटर एवं आइसोलेशन कमिटमेंट सेंटर में आवासीय लोगों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी ली. साथ ही संबंधित चिकित्सकों एवं दोनों केंद्र के प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिया.

गौरतलब है कि इसके पूर्व डीएम वर्मा ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित राहत सामग्री का वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और मुंगेरीगंज स्थित कार्यक्रम में लगभग 200 निसहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सूखा खाद्य सामग्री वितरण किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने रेड क्रॉस से संबंध वहां मौजूद सभी व्यक्ति को बताया कि लोगों को बुलाकर वितरित करने से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की संभावना रहती है. घर घर जाकर दूर से ही राहत सामग्री का वितरण करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.