बेगूसराय : डीएम ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का किया निरीक्षण
बेगूसराय में गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीएम रोशन कुशवाहा ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने गुप्ता-लखमीनिया बांध के पक्कीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने राजकीय जीतलाल उच्च विद्यालय, नयागांव से तीन मुहानी तक सड़क कालीकरण/निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बांध भ्रमण के क्रम में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, मटिहानी को मटिहानी-शाम्हो के बीच नाव परिचालन पर रोक लगाने एवं संभावित बाद के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियों विशेष तौर पर शरण स्थल एवं सामुदायिक रसोइयों के संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, बेगूसराय को संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रभावित आबादी के लिए अस्थायी शौचालय तथा स्वच्छ जलापूर्ति हेतु अस्थायी चापाकल संबंधी आवश्यक तैयारियों को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम ने योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना, मटिहानी के प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की तथा गुप्ता-लखमिनिया बांध के समीप अतिक्रमण के कारण पाइप बिछाने को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत अविलंब कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं अंचलाधिकारी, मटिहानी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. डीएम ने लाखो पेट्रोल पंप सिंहमा-गुप्ता बांध पथ, वाजितपुर मनियाप्पा-गोदरगामा पथ, रामपुर-बगडोव पथ, सोनापुर- नयागांव गुप्ता बांध पथ आदि का भी जायजा लिया गया तथा विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने आज विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगांवा, मटिहानी में डिजीटलीकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस क्रम में उन्होंने पुस्तकालय परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया तथा पुस्तकालय संचालन टीम द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की. पूर्व विधायक व संरक्षक राजेंद्र राजन ने विप्लवी पुस्तकालय के संचालन को लेकर विस्तार से डीएम को जानकारी दी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.