बेगूसराय : डीएम ने कोरोना और बाढ़ के स्थिति की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को 24×7 अलर्ट रहने का दिया निर्देश
बेगूसराय में बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 से संबंधित दैनिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने हेतु निदेशित किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ की स्थितियों की समीक्षा करते हुए सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
डीएम ने हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर आने वाले समय में कोविड 19 की स्थिति और भी गंभीर होने की संभावना बन रही है. ऐसे में जिलेवासियों को इस महामारी से सुरक्षित रखने हेतु विभागीय निर्देश के अनुरुप सभी कार्य ससमय तथा संवेदनशीलता के साथ निष्पादित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले में प्रखंडस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होने के बाद हमारा लक्ष्य अधिकाधिक सिम्पटमैटिक लोगों की जांच पर केंद्रित होना चाहिए. इसके लिए उक्त जांच सुविधा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-6243-222835 के संबंध में भी लोगों को जानकारी देने की आवश्यकता है ताकि जिले में कोविड-19 से जुड़े मामलों की जानकारी / शिकायत का आदान-प्रदान करना सुलभ हो सके. इसी क्रम में उन्होंने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की कार्ययोजना को और भी प्रभावी बनाने हेतु निदेश दिया.
24×7 एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश :
जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में कोविड-19 से जुड़े सभी कॉल को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने निदेशित किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कक्ष के दूरभाष पर संपर्क कर अपने सिम्पटम के संबंध में जानकारी देते जांच कराने हेतु आ पाने में असमर्थता जतायी जाती है तो अविलंब सदर अस्पताल को सूचित करते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि ससमय उस व्यक्ति को चिकित्सीय सहायता पहुंचाई जा सके. इसी प्रकार यदि होम आसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के द्वारा या उसके संबंध में कोई जानकारी अथवा शिकायत प्राप्त होती है तत्काल संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर उसका निदान कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि कई अवसर पर यह सूचना प्राप्त होती है कि होम आसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच हेतु आशा कार्यकर्ता / एएनएम नहीं आते हैं अथवा उन्हें मेडिकल किट प्रदान नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या का निदान किए जाने की आवश्यकता है. होम आइसोलेशन में रह रहे किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के ज्यादा तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो वैसी परिस्थिति में भी तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को सूचित कर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि यदि होम आसोलेशन में रह रहे किसी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संबंध में यह शिकायत प्राप्त होती है कि वे बाहर घूम रहे हैं तो ऐसे मामले में तत्काल संबंधित थाना प्रभारी / प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को जिले में 24×7 एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा कहा कि इसके लिए एंबुलेंस कॉर्डिनेटर का भी रोस्टर तैयार करते सभी संबंधित का दूरभाष संख्या जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बताया गया कि जिले में एंबुलेंस के संचालन पदाधिकारी एसीओ होते हैं, जिनका दूरभाष संख्या -8600270257 है. जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों को पंजीगत करते हुए उसके निराकरण हेतु किए गए प्रयासों को भी अंकित करने का निर्देश दिया.
24×7 ऑक्सीजन और चिकित्सको की व्यवस्था का निर्देश :
वहीं उन्होंने सिविल सर्जन को निदेशित करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की जाती है तो तत्काल ऐसे व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेन्डर सुविधा से युक्त अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान सूचित किया गया कि जिले के सदर अस्पताल और बलिया अनुमंडलीय अस्पताल को डीसीएचसी (जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र) के रूप में तैयार कर लिया गया है तथा एक सप्ताह के अंदर अग्रसेन मातृ सेवा सदन को डीसीएचसी के रूप में तैयार कर लिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने डीसीएचसी में भी 24×7 सभी चिकित्सकों का रोस्टर ड्यूटी तैयार कर रोस्टर की प्रति जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराने का निदेश दिया. जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 41 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी रिपोर्ट रेपिड एंटिजेन किट से हुए जांच से संबंधित है. सभी नए प्रभावितों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर प्रभावितों के ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किए जा रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पूर्व से प्रभावित कुल 16 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
जिले में कोविड-19 से संबंधित अद्यतन आंकड़े :
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1484.
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित) 391.
- अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 1080.
- कोविड -19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 13.
- जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या 15551.
- रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या-15372.
- निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या-13888.
- प्रतीक्षित (Awaited) रिपोर्ट की संख्या-179.
जिलेवासियों से जिलापाधिकारी ने की अपील :
वहीं जिलापदाधिकारी ने जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण अथवा सर्दी, खांसी, बुखार आदि महसूस हो तो तत्काल अपने आप को घर में आइसोलेट कर लें तथा अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर अपनी जांच कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में अब रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित टेस्ट किए जा रहे हैं. अतः जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं तो वे निश्चित तौर पर संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों से संपर्क कर निःशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के आदेश का अक्षरशः पालन करने तथा “मास्क के प्रयोग” एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की.
बाढ़ को लेकर अलर्ट रहने का निदेश :
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बूढ़ी गंडक एवं बलान नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा से जुड़े सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निदेश दिया गया है. इन नदियों के तटबंधों के कुछ स्थलों पर रिसाव की सूचना प्राप्त होने के उपरांत तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है. साथ ही ऐसे स्थलों के निकट आवश्यक मेटेरियल्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा दबाव वाले तटबंधों पर 24×7 पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आम लोगों से पैनिक नहीं होने तथा जिला प्रशासन द्वारा तटबंधों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जिले में आकस्मिक वर्षा / बाढ़ से उत्पन्न स्थिति आदि के संबंध में सूचना देना हो तो वे तत्काल जिला आपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243-230210 / 230211 / 222835 पर संपर्क कर सकते हैं.
बैठक में मौजूद अधिकारी :
बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी कन्फर्म कोषांग, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति, नोडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.