बेगूसराय : डीएम ने सदर और मटिहानी प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, आधा दर्जन कर्मियों पर किया शो-कॉज
बेगूसराय में बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सदर प्रखंड कार्यालय एवं मटिहानी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम आरटीपीएस काउंटर का भ्रमण किया, जहां उन्होंने आवेदको से लिए जा रहे आवेदनों के संबंध में संबधित कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. वहीं उन्होंने आवेदनकर्ताओं से भी फीडबैक प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. अपने भ्रमण दौरान दोनों कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच करने के उपरांत सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय आने का निर्देश दिया.
वहीं मटिहानी प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान छः आवास कर्मियों रितिक कुमार, राजीव रंजन, पंकज कुमार शर्मा, मोनी कुमारी, राजीव कुमार एवं अमनकुमार के अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने शो-कॉज करने का निर्देश दिया. साथ ही अंचल कार्यालय के निरीक्षण दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी के साथ-साथ म्यूटेशन पंजी, परिमार्जन पोर्टल से संबंधित पंजी, ऑनलाइन एलपीसी पंजी, आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र से संबंधित पंजी, थानों में
आयोजित जनता दरबार से संबंधित पंजी, बेदखल व्यक्तियों से संबंधित पंजी आदि का निरीक्षण करने के उपरांत अंचलादिकारी को दाखिल-खारिज से संबंधित नोटिस को मैन्युएल तरीक से भेजने का निर्देश दिया.
बेगूसराय प्रखंड के औचक निरीक्षण के दौरान भी आरटीपीएस काउंटर पर किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई. इसी क्रम में उन्होंने आधार कार्ड केंद्र का भी भ्रमण किय. जिला पदाधिकारी ने पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मियों को कममा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में ही उपस्थिति दर्ज करने का निदेश दिया. इससे पूर्व जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आज प्रखंड वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के द्वारा भी संबंधित प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.