बेगूसराय : डीएम और एसपी ने लिया कोरोना का टीका
बेगूसराय में शनिवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया. इसमें बेगूसराय के डीएम और एसपी सबसे पहले आगे आए. बेगूसराय सदर अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर्स की कतार में वे सबसे आगे खड़े थे. डीएम अरविंद कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने अफसरों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का बड़ा संदेश दिया.
बता दें कि दोनों अधिकारी सुबह ही सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें वैक्सीन दी. वैक्सीनेशन के साथ ही दोनों अधिकारियों को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आनंद कुमार शर्मा और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हरेराम कुमार ने सर्टिफिकेट दिया. वहीं डीएम अरविंद कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन में किसी को पीछे नहीं रहना चाहिए, क्योंकि कोरोना से हारना नहीं, उसे हराना है. डीएम ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति बहुत अच्छी है. डीएम ने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद से बेगूसराय में इसका प्रतिशत अच्छा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया, उनमें 75% का टीकाकरण हो चुका है. आगे सभी कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों व फ्रंटलाइन वारियर्स को वैक्सीन दी जानी है. एसपी अवकाश कुमाए ने कहा कि वैक्सीनेशन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को निर्भीक होकर वैक्सीन लेनी चाहिए. पुलिसकर्मियों को भी वैक्सीनेशन के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं आईसीडीएस डीपीओ रंचना सिंहा ने स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वैक्सीनेशन साथ ही उन्हें डब्ल्यूएचओ एसएमओ रगितिका शंकर एवं यूनिसेफ एसएमसी जेपी संजय के द्वारा टीकाकरण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
वहीं डीपीओ ने संदेश देते हुए कहा फ्रंट लाइन वर्कर को भी बढ़-चढ़कर कोविड-19 का वैक्सीन लेना अनिवार्य है, टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, स्वयं की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक लेना आवश्यक है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.