बेगूसराय : मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक, ताजिया-जुलूस पर लगी रोक

बेगूसराय में मंगलवार को जिला प्रशासन के द्वारा मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.

बता दें कि मोहर्रम की शांति समिति की बैठक में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार भी मौजूद थे. वहीं मुस्लिमों का पर्व मुहर्रम के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कारगिल विजय भवन में आयोजित की गई. मुहर्रम में आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील भी की गयी. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी कोई भी जलूस-ताजिया नहीं निकाला जाएगा. वहीं उन्होंने बैठक में मौजूद गणमान्य व जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखे.
इस मौके पर सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, पुलिस मुख्यालय डीएसपी निषित प्रिया, सदर डीएसपी राजन सिन्हा,नगर आयुक्त अब्दुल हमीद एवं अमर, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, भूमि पाल राय, समेत जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.