बेगूसराय : सामुदायिक समिति की बैठक में आधारभूत समस्याओं पर हुई चर्चा

बेगूसराय सदर प्रखंड के कुसहमौत में शनिवार को सामुदायिक समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमे आधारभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निवासी अरविंद राम ने की.
बैठक को संबोधित करते समाजिक कार्यकर्ता प्रो संजय गौतम ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक सरोकार से नाता तोड़ लिया है, सिर्फ वेतन लेना काम रह गया है. जिसके कारण एनएच-31 से कुसहमौत तक आने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय है. सड़क की दुर्दशा के कारण महिलाओं, छात्र, छात्राओं का निकलना बंद हो गया. जबकि 25 हजार की आबादी का एक मात्र रास्ता है.
वहीं दूसरी मनरेगा योजना के तहत 2017-18 में सड़क किनारे वृक्षारोपण एवं निजी वृक्षारोपण कराने के बाद आज तक सैकड़ों मजदूरों को मजदूरी नहीं दिया गया है. मनरेगा योजना का सभी शिलापट्ट एक जगह कचरे का ढ़ेर बनाकर रख दिया गया है. बैठक में जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव बादल कुमार ने कहा कि सड़क जर्जर रहने के कारण गांव की बेटियों ने उच्च शिक्षा लेना बंद कर दिया है. गांव का विकास नहीं होने के कारण आज भी यह महादलित बहुल्य गांव शिक्षा और रोजगार में पिछड़ा हुआ है, जिसके कारण समाज की समुचित व्यवस्था कायम नहीं हो पा रही है. इसके लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया जा रहा है, समस्या का समाधान नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद आंदोलन किया जाएगा.
मौके पर अशोक सदा, बानो सदा, सुरेश राम, माया देवी, परमेश्वर सदा, उम्दा देवी, मीरा देवी, सिकन्दर सदा एवं राकेश महतों समेत दर्जनों लोग अन्य उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.