Abhi Bharat

बेगूसराय : 24 घंटे के अंदर दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 66 संक्रमितों का चल रहा इलाज

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों की मौत इलाज के दौरान एनएमसीएच पटना में हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य प्रोटोकॉल के पालन में जुटी हुई है.

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण छः रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बेगूसराय सदर प्रखंड की 60 वर्षीय महिला की मृत्यु रविवार की सुबह इलाज के दौरान हुई है जबकि शनिवार को बलिया प्रखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. वहीं सदर प्रखंड के दो, छौड़ाही के एक एवं बछवाड़ा के एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

बता दें कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तथा संक्रमितों की कुल संख्या 352 हो गई है. जिसमें से 282 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 66 एक्टिव मामलों का आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में इलाज चल रहा है. आज भी सात लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. डीएम ने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.