Abhi Bharat

बेगूसराय : पंचायत सचिव की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, मुखिया पर जहर देने का आरोप

पिंकल कुमार

बेगूसराय में सोमवार की देर रात एक पंचायत सचिव की संदेहास्पद परिस्थितयों में बीमार पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पंचायत सचिव की मौत के पीछे पंचायत के मुखिया पर उन्हें जहर खिलाने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि मुखिया ने पंचायत सचिव को खाने में जहर दे दिया. जिसके कारण वे बीमार पड़ गये और इलाज के लिए जाने के बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जाता है कि बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार चौधरी को जगदर पंचायत के मुखिया पंकज भारती अपने घर बुलाकर ले गये थे. जहाँ उन्होंने संजय कुमार चौधरी को चाय पीने के लिए दिया था. चाय पीने के बाद संजय कुमार चौधरी की हालत ख़राब हो गयी. जिसके बाद उन्हें समीप के एल निजी क्लिनिक में मुखिया और उनके आदमी पहुंचा कर फरार हो गये. जिस कार से पंचायत सचिव को निजी क्लिनिक पहुँचाया गया था, उसे भी उनलोगों ने अस्पताल के बाहर ही छोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान पंचायत सचिव की मौत हो गयी.

मृत्तक पंचायत सचिव परिजनों ने आरोप लगाया कि काफी दिनों से आरोपी मुखिया इन पर चेक की मांग कर रहे थे. पूर्व में मृतक सचिव ने मुखिया को ढाई ढाई लाख का दो चेक भी दिया था. लेकिन चेक लेकर भी मुखिया ने सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया. परिजनों के अनुसार मुखिया के द्वारा पैसे के को लेकर उनकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और  मामले की छानबीन मे जुट गयी है.

You might also like

Comments are closed.