Abhi Bharat

बेगूसराय : सरेराह उचक्कों ने शिक्षिका के गले से छीनी चेन

नूर आलम

Demo Pic.

बेगूसराय में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ अपराधी अब बेख़ौफ़ होकर दिन दहाड़े भी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के हर्रख में दो मोटरसाइकिल पर सवार आपराधियो ने सरेराह एक महिला शिक्षिका की गले से चेन छीन ली और फिर आराम से फरार हो गये.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के हर्रख मघ्य विद्यालय की शिक्षिका अनीता कुमारी विद्यालय से पढ़ा कर अपने घर जा रही थीं. तभी सुभाष चौक पर पुर्व से घात लगाये दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात आपराधियो ने उनपर हमला बोल दिया और झपट्टा मारकर उनके गले में पहनी सोने की चेन को छिन कर बाईपास की ओर फरार हो गये.

वहीं घटना के बाद से पीड़ित शिक्षिका ने थाना में जाकर लिखित शिकायत दे. जिसके बाद पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गयी है. लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और दहशत व्याप्त हो गयी है. वहीं लोगों में पुलिस के प्रति रोष भी देखने को मिल रहा है.

You might also like

Comments are closed.