बेगूसराय : अपराधियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुए लूटकांड का उद्भेदन करनेे के लिए छापेमारी कर रही पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और पुलिस टीम ने हिम्मत का परिचय देते हुए गोली चलाने वाले अपराधियों को दबोच लिया. हालांकि बदमाशों को खदेड़कर पकड़ने के दौरान हाथापाई में एसआई अजय मिश्र घायल भी हो गए. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही के समीप ईंट भट्टा ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर ढ़ाई लाख रुपया लूटे जाने के बाद से कई थानों की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. उसी दौरान खोदावंदपुर थाना की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह जान बचाकर दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
वहीं एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बसही में दिनदहाड़े हुए गोलीबारी और लूट को लेकर छापेमारी चल रही थी. इसी दौरान खोदावंदपुर थाना की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध का पीछा कर रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए और दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो रिवाल्वर तथा छः गोली बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने ईंट भट्टा के ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर ढ़ाई लाख रुपया लूट लिया था. फिलहाल, अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद ही मामले का खुलासा होगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.