बेगूसराय : अपराधियों ने अधिवक्ता के साथ मारपीट कर किया घायल

नूर आलम
बेगूसराय में अपराधियों द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट कर उसे घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखडिया वार्ड नम्बर 39 की है.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया वार्ड नम्बर 39 निवासी रामश्रेष्ठ सिंह के पुत्र अधिवक्ता चंदन सिंह और उनके परिजनों पर शनिवार को अपराधियों ने हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में अधिवक्ता चन्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद घायल अधिवक्ता चन्दन सिंह को परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना में घायल हुए अन्य परिजनों का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है.
हालाकि अपराधियों के हमला और मारपीट किये जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं घटना की सुचना पर नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल जाकर घायल अधिवक्ता और उनके परिजनों का फर्द बयान लिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुयी है.
Comments are closed.