Abhi Bharat

बेगूसराय : देसी कट्टा और बंदूक के साथ अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरसी गांव में छापामारी कर हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सिरसी गांव निवासी मो करीम उल्लाह का पुत्र वसीम आलम है.

शुक्रवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार वसीम लूटकांड के आरोपी छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव निवासी स्व कारी राय का पुत्र विकास राय उर्फ बल्लू कुमार का साथी है. बल्लू ने विगत दिनों दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी के समीप हुए पिकअप लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि रोसड़ा पुलिस के द्वारा बल्लू से पूछताछ के दौरान हथियार सिरसी गांव के वसीम उल्लाह के पास बताया. तब बल्लू के बयान पर पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गयी. एसडीपीओ के निर्देश पर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार एवं छौड़ाही ओपीध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने दल बल के साथ गुरुवार की देर रात सिरसी गांव में छापेमारी किया गया. जिसमें एक देशी कट्टा, एकनाली बंदूक, 12 बोर का चार जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. वसीम ने बल्लू राय का साथी होने और पिकअप लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसडीओपी ने बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र में हुये एक अपहरण कांड में भी बल्लू राय ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि वसीम आलम किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. परंतु पुलिस टीम ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

बता दें कि गत 13 नवम्बर को खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप स्कॉर्पियो पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक पीकअप गाड़ी को लूट लिया था. पुलिस दबिश के कारण अपराधियों ने लूटी गयी पीकअप गाड़ी को घटना के दो दिन बाद छौड़ाही ओपी क्षेत्र में बरैहपुरा रेलवे ढाला के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया. जिसे खोदावंदपुर पुलिस ने छौड़ाही ओपी पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया. घटना के संदर्भ में पिकअप मालिक दरभंगा जिले के मणीगाछी रेहाना मेहरा गांव निवासी स्व माधुरी महतो का पुत्र नंदलाल प्रसाद ने खोदावंदपुर थाना में चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं एसआई गोपाल प्रसाद मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.