बेगूसराय : समाहरणालय परिसर में टहल रहे बुजुर्ग को चार महिलाओं ने पीट-पीटकर किया अधमरा
बेगूसराय में बीती रात प्रशासन की नाक के नीचे महिला अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक रिटायर्ड बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से सर पार हमला कर के गंभीर रूप से घायल कर दिया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने उन्हें ससमय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिससे बुजुर्ग की जान बच गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय परिसर की है.
पीड़ित बुजुर्ग शिव पूजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से समाहरणालय परिसर में रह रही चार महिलाओं ने उन पर उस समय जानलेवा हमला किया जब वह शाम के समय वक्त टहल रहे थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित समाहरणालय परिसर की है. बुजुर्ग की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज के रहने वाले शिवपूजन चौधरी के रूप में की गई है, बताया जा रहा है कि शिव पूजन चौधरी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी थे और फिलहाल वह रिटायर्ड है. रोज की भांति बीती शाम भी वह इवनिंग वॉक के लिए आए थे, इसी क्रम में अवैध तरीके से समाहरणालय परिसर में रह रही चार महिलाओं ने पहले उन पर ईट फेंका और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी महिलाओं ने मिलकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
गौरतलब है कि उक्त महिलाओं के द्वारा लगातार कुछ ना कुछ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. कई लोगों के द्वारा बेगूसराय के डीएम एवं एसपी सहित स्थानीय थाना को भी उक्त महिलाओं के उपद्रव के संबंध में सूचना दी गई, लेकिन अब तक पुलिस उसे वहां से खदेरने में नाकाम रही है. स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त महिलाओं पर अवैध धंधा करने एवं कराने का भी आरोप लगाया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो जब कोई उन्हें हटाने की कोशिश करता है तो उक्त महिलाओं के द्वारा उस पर मुकदमा करने की भी धमकी दी जाती है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.