बेगूसराय : लोक गायिका शारदा सिन्हा के यहां काम करने वाले सर्वेंट की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के पूर्व घरेलू कर्मचारी की घर के दरवाजे पर सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर मोहल्ले की है.

बताया जाता है कि लालू नगर मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय ललन महतो अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था, तभी देर रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसे दो गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी आज सुबह मिली जब वह 7:30 बजे तक नहीं उठा तो आसपास के लोग देखने गए, जहां बिछावन पर वह मृत पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पर लाखों थाना पुलिस को दी गई, एक से बाद पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मृतक ललन महतो 2020 कोरोना काल से पहले लोक गायिका शारदा सिन्हा के यहां घरेलू काम करता था. लॉकडाउन में घर आने के बाद वह वापस काम पर नहीं गया और बेगूसराय में ही मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था. घटना के वक्त वह घर में अकेले सोया हुआ था जबकि उसके परिजन दूसरे गांव में रहते हैं. परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इंकार किया है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दो गोली मारकर हत्या की गई है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.