बेगूसराय : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर को किया आग के हवाले
बेगूसराय में बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक करारी गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. वहीं मौका देखकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के फूस के घर को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से लाखों की संपत्ति नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
पीड़ित रिंकी देवी, ममता देवी अनिल कुमार राउत, बाल्मीकि राउत, नीतीश कुमार ने बताया कि रामचंद्र राय, श्रवन राय साकिन बिशनपुर थाना बछवाड़ा एवं प्रशांत सिंह साकिन गोपालपुरगंज, थाना विद्यापतिनगर समेत सात आठ अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौज करते हुए हम लोगों के साथ मारपीट कर जबरन ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दिए और मौका देखते हुए घर में आग लगाकर सभी लोग चलते बने. उन्होंने कहा कि सन 1978 से राज्य सरकार के द्वारा हम लोगों को भूमि की बंदोबस्ती कर दी गई थी, जिसके बाद हम लोग खेती और घर बनाकर अपना जीवन गुजर-बसर रह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भूमि पर अपनी दावेदारी बताकर जमीन खाली करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत हमने कई बार अंचल प्रशासन को की लेकिन इस पर कोई भी पहल नहीं किया गया.
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शिबू रावत ने अंचल प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस जमीनी विवाद को निपटाया जाए और अगलगी कांड में जो भी आरोपी है उनको सख्त से सख्त सजा दी जाए. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.