बेगूसराय में भाकपा माले ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना
पिंकल कुमार
बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलमंत्री कृष्ण नारायण सिंह ने की.
Read Also :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के अनुमंडल प्रभारी राम पदार्थ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, भूमि सर्वे, कन्या विवाह योजना आदि के नाम पर गरीब गुरवों से अवैध राशि की वसूली की जाती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिल मनमानी तरीके से भेजा जा रहा है. अगर बिजली बिल में सुधार नहीं होगा तो इसके लिए पार्टी जनआंदोलन करेगी. वहीं पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने राज्य व केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि सुबे की सरकार में भ्रष्टाचार चरण पर है. अपराधी बेलगाम है. उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने वाले लाभुकों को भुगतना करने, बिजली बिल में सुधार करने, वृद्धावस्था पेंशन में बचे हुए लोगों का भुगतान करने, भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने आदि की मांग की. वरिष्ठ नेता जागेश्वर राय ने शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार करने की चेतावनी दी. उन्होंने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अधिकतर सरकारी स्कूलों में पठन पाठन की स्थिति बदतर है. शैक्षणिक कार्यों की जगह शिक्षकों को अन्य कामों में लगाकर रखा जाता है. पूर्व मुखिया उदयचंन्द्र झा व राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मनरेगा योजना लूट खसोट का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में ओवर स्टीमेट बनाया जाता है. जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है. विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के द्वारा बनाएं गए योजनाओं की जांच की मांग की.
कार्यक्रम को पूर्व अंचलमंत्री रामविनोद महतो, युगेश्वर महतो, नंदलाल महतो, अशर्फी पासवान, उमेश पासवान, रामाशीष महतो, रामजपो दास, जगदीश पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों ने अपने पांच सदस्यों के साथ अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ को सौंपा.
Comments are closed.