Abhi Bharat

बेगूसराय : मटिहानी प्रखंड में कोरोना टीकाकरण प्रारंभ, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता कुमारी अंशु को लगा पहला टीका

बेगूसराय में मटिहानी प्रखंड क्षेत्र स्थित पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां सोमवार को इस वैक्सीनेशन की कार्यक्रम का उद्घाटन भुवनेश्वर मिश्र ने फीता काटकर किया. वहीं पहला वैक्सीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी अंशु को दिया गया.

इस दौरान मटिहानी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डॉक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पूर्व से रजिस्टर स्वास्थ्य कर्मी को ही कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा. जहां एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टीकाकरण के बाद टीका लेने वाले लोगों को अवलोकन कक्ष में बैठाया जाएगा.

मौके पर कार्यक्रम में डॉ अभिनव कुमार रस्तोगी, डॉक्टर प्रकाश कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी, बाल विकास परियोजना सहायक पिंकल कुमार सहित ब्लाक हेल्थ मैनेजर श्रीमोद कुमार, केयर ब्लाक मैनेजरअतुल झा, यूनिसेफ से बीएमसी राम विनय कुमार एवं पीरामल प्रतिनिधि शंभू नाथ चौधरी इत्यादि मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.