बेगूसराय के सिमरिया धाम में कुम्भ का शुभारंभ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण
नूर आलम
बेगूसराय के सिमरिया धाम में मंगलवार को कुम्भ का शुभारंभ हो गया. जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत करते हुए ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्जवलित किया. वहीं मंच का संचालन विधान पार्षद सह कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार के द्वारा किया गया.
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय का यह सिमरिया धाम स्वर्ग धाम के समान प्रतिष्ठित है. उन्होंने कहा कि जब देश के संत और समाज एक साथ इसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो उसमें सरकार पीछे नहीं रहेगी. अब सिमरिया घाट नहीं यह सिमरिया धाम हो चुका है. वहीं बेगूसराय का जिक्र करते हुए कहा कि बेगूसराय की धरती सांप्रदायिक सद्भाव की धरती है. यहां कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में प्रयोग होते रहे हैं. उन्होंने बिहार में हुए पूर्ण शराबबंदी के बारे में कहा कि बिहार के जन जन की आवाज थी जिसे सरकार ने स्वीकारा और इसे पूरा किया. वहीं उन्होंने आगामी 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर महाश्रृंखला में भाग लेने की लोगों से अपील की.
मौके पर बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, बेगूसराय के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, श्रीदिगंबर मणि अखाडा के महंत मधुवन दास जी महाराज, चरण पादुका अखाड़ा अयोध्या के राम कृपाल दास जी महाराज, दिव्यानंद सरस्वती जी महाराज, शिव राम दास जी महाराज, ब्रह्मकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रानी दीदी, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामचन्द्र झा, साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, पत्रकार श्याम सहाय, रविन्द्र ब्रहमचारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें.
Comments are closed.