बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
बेगूसराय में स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज ने कहा किदेश के अंदर बड़ी साजिश के तहत पाकिस्तान के इशारे पर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है, अगर हिम्मत है तो कांग्रेस को और टुकड़े-टुकड़े गैंग को तो बोले रोहिंग्या घुसपैठियों को नागरिकता भी दे दी जाए या पाकिस्तान घुसपैठियों के नागरिकता दी जाए. ये सब केवल वोट बैंक के तहत काम कर रहे हैं.
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां और टुकड़े टुकड़े गैंग मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चलने और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर पाकिस्तान की भाषा बोलने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि घुसपैठियों को बचाने के लिए’ विरोधियों के इशारे पर सीएए और एनआरसी को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष और टुकड़े टुकड़े गैंग इन मुद्दों पर न केवल देश में दहशत पैदा करने के प्रयास कर रहे हैं बल्कि देश में 1947 की स्थिति को वापस लाना चाहते हैं.
वहीं गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी व्यक्ति का प्रदेश होता है जो कह दिया कि सीएए के विरोध में बंगाल की झांकी दिल्ली के लालकिले पर नहीं जाएगी, ऐसा कहकर उन्होनें भारत माता का अपमान किया है.
Comments are closed.