बेगूसराय : बरौनी प्रखंड की सीडीपीओ अंजना कुमारी निलंबित
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहांब रौनी प्रखंड सीडीपीओ अंजना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड की सीडीपीओ रही अंजना कुमारी तथा उनके पति साविक अहमद उर्फ नजरी पर सेविका से अवैध वसूली करने, नजराना नहीं देने पर चयन मुक्त करने तथा उनके पति का प्रतिदिन कार्यालय आकर सरकारी कार्य में व्यवधान डालने का आरोप है.
बता दें कि राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने अपने पत्रांक-640 दिनांक 10 फरवरी के जरिए भ्रष्टाचार के मामले में बरौनी प्रखंड सीडीपीओ अंजना कुमारी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया है. निलंबन अवधि के दौरान जिला प्रोग्राम कार्यालय बेगूसराय में नियुक्त रहेंगी.
गौरतलब है कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी के पत्रांक-505, दिनांक 07 मार्च 2020 के द्वारा भेजे गए प्रपत्र के आलोक में बिहार के राज्यपाल के आदेश से समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव दयानिधान पांडे ने बिहार सरकार सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 16 के तहत बरौनी सीडीपीओ के विरुद्ध आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्यवाही संचालित करते हुए आरोपों की जांच का आदेश दिया. समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने जांच में सीडीपीओ पर लगे आरोपों को सही पाया था. समस्तीपुर जिला अधिकारी के मंतव्य के समीक्षा उपरांत सक्षम प्राधिकार ने आरोपित सीडीपीओ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया है. विगत वर्ष जून में बरौनी में सीडीपीओ पद पर अंजना कुमारी ने योगदान दिया है.
वहीं इस बारे में पूछे जाने पर आईसीडीएस डीपीओ रचना रचना सिन्हा ने बताया कि आज ही बरौनी सीडीपीओ के निलंबन तथा उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित होने के बारे में जानकारी मिली है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.