बेगूसराय : 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दुबारा लिए जाने को मांग को लेकर युवा शक्ति ने किया एनएच 31 को जाम
बेगूसराय || 70वीं बीपीएससी री एग्जाम के लिए युवा शक्ति के छात्र और संगठन के द्वारा एनएच 31 को लगभग दो घंटा तक जाम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
संगठन का नेतृत्व कर रहे प्रभात कुमार पिंटू, विपिन कुमार गंगाराम, गौतम, अमन कुमार, सुबोध कुमार, संजीव साह व संजय यादव सहित अन्य युवा शक्ति के कार्यकर्ता एवं छात्र संगठनों ने आंदोलन में कहा कि बीएससी परीक्षा रद्द नहीं होगी तो बिहार में आगे उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं विपिन कुमार यादव ने कहा जब तक छात्रों के साथ इंसाफ नहीं किया जाएगा तब तक पूरे बिहार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चालू रहेगा.
वहीं पर पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि आज छात्र धरना प्रदर्शन कर रहा है जिसमें बार बार प्रशासन के द्वारा धमकाया जा रहा है, छात्रों को पीटा जा रहा है, अगर ऐसी स्थिति रही तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और री एग्जाम लेकर रहेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय यादव आदि मौजूद थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).