Abhi Bharat

बेगूसराय : मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय : जिले के बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा के एक युवक की शनिवार की रात्रि बेगूसराय जेल में मौत हो गई. वह प्रेम-प्रसंग और किडनैपिंग के मामले में एक माह से जेल में था.

मृत कैदी की फाइल फोटो

मिली जानकारी के मुताबिक, घाघड़ा वार्ड नंबर 12 निवासी परमानंद तांती के लगभग 20 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार बेगूसराय जेल में एक महीने से प्रेम-प्रसंग के मामले में बंद था. शनिवार की रात्रि जेल से परिजनो को फोन आया कि आपका बेटा सदर अस्पताल में भर्ती है आप अति शीघ्र अपने परिजनों के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे. अत्यधिक रात्रि होने की वजह से परिजन सदर अस्पताल जाने में लेट कर दिए. तभी लगभग 12:30 में एंबुलेंस में रणवीर का शव पुलिस लेकर घर तक पहुंच गई और स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में मृतक रणवीर के पिता परमानंद तांती को शव सौंप दिया और फिर पुलिस वहां से चली गई.

वहीं परिजनों का मानना है कि रणवीर को जेल में दो अज्ञात लोगों ने आगाह किया था कि तुम सतर्क रहो तुम्हारी हत्या हो सकती है, परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से रणवीर की मौत हुई है. स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने इस मामले को लेकर जेल प्रशासन व बेगूसराय पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करते हुए परिजनों को 10 लख रुपए मुआवजा की मांग किया. वहीं जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया नंद किशोर तांती और सरपंच रामचंद्र पासवान ने इस मामला को लेकर जेल प्रशासन से मामला का खुलासा जल्द से जल्द करने की मांग की.

बता दें कि युवक का शव शनिवार रात जेल के शौचालय के पीछे फंदे से लटका मिला. वाह अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग के केस में जेल में बंद था. मृतक के पिता का कहना है कि बेटे की साजिश के तहत जेल में ही हत्या करवाई गई है. जबकि जेल प्रशासन इसे आत्महत्या बता रहा है. किडनैपिंग के केस में मृतक की मां भी जेल में हीं है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.