बेगूसराय : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, रायफल और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

बेगूसराय || जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर नवटोलिया से पुलिस ने मारपीट एवं फायरिंग मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य को निरुद्ध करने के साथ एक राइफल, एक खोखा एवं दो जिन्दा कारतूस जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, साहेबपुरकमाल थाना को बीती रात एक सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोविंदपुर नवटोलिया वार्ड नं 08 में दो पक्षों क बीच मारपीट एवं गोली फायरिंग की घटना हो रही है. प्राप्त सूचना पर साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष पुनि राजीव रंजन कुमार, पुअनि राघव कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल ग्राम गोविंदपुर स्थित नवटोलिया पहुंचे. आसपास स्थानीय लोगों से पुछताछ में पता चला कि राजकुमार यादव पिता जोगेन्द्र यादव एवं बूचो यादव पिता स्व महादेव यादव के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस टीम के द्वारा दोनो घरो का विधिवत तलाशी ली गई. जिसमें राजकुमार यादव पिता जोगेन्द्र यादव के घर के अंदर एक चौकी पर बैठे हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पुछताछ करने पर अपना नाम सिन्टू कुमार पिता अरूण यादव एवं दूसरे युवक ने, जिसका उम्र लगभग 17 वर्ष दोनों गोबिन्दपुर नवटोलिया थाना साहेबपुरकमाल बताया. विधिवत तलाशी में चौकी के नीचे छिपाकर रखा हुआ .315 बोर का एक रायफल, जिसका बैरल खोलने पर एक खोखा तथा बट में लगे कवर से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर बताये कि इनके चाचा राजकमार यादव का हथियार व गोली है एवं इसी से फायरिंग किया गया है तथा उन दोनों को रायफल की निगरानी रखने के लिए कहा गया है. बरामद रायफल, खोखा एवं कारतूस को विधिवत जप्त करते हए पकड़ाये व्यक्ति सिन्टू कुमार को गिरप्तार एवं एक युवक को निरूद्ध किया गया. हालांकि पुलिस टीम द्वारा थाना पहुचने पर एक व्यक्ति रात में थाना पर आया जिससे नाम एवं पता पुछने पर अपना नाम राजकुमार यादव पिता जोगेन्द्र यादव गोबिन्दपुर नवटोलिया बताया तथा उक्त घटना के मामलें में पुछताछ करने पर स्वीकार किया कि पूर्व के विवाद को लेकर झगड़ा झझंट होने पर इनके द्वारा रायफल फायरिंग किया गया है. जिसके बाद राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलवक्त, पुलिस द्वारा विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).
Comments are closed.