Abhi Bharat

बेगूसराय : बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्यशाला का आयोजन

बेगूसराय || बिहार सरकार के तत्वावधान में माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव के परिसर में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना वेक अप सिड नेवर गिव अप आदि क्रमबद्ध मधुर संगीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत कर की.

शोध प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम की शुरुआत के मुख्य अतिथि अभियंता व दुबई क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर ऋषिकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम की थीम मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव परियोजना के तहत सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता फसल उत्पादन पर पारिस्थितिक कारकों का प्रभाव जलवायु परिवर्तन और उत्पादकता पर प्रभाव मॉडल विषयों पर करीब जिले भर के 64 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषिकेश कुमार ने कहा कि बाल विज्ञान शोध सेमिनार बच्चों में महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं के ऊपर सोचने का अवसर प्रदान करती है और उसका कारण ढूंढने के लिए वैज्ञानिक विधि के लिए भी प्रेरित करती है. आए हुए पर्यवेक्षक दल ने बाल विज्ञान मेला प्रबंधन के लिए श्रीमती प्राचार्या के सहयोग की कंठमुक्त प्रशंसा की और अगले राज्यस्तरीय चयनित मॉडल के 10 प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों महाश्री एवं शाश्वत सिंह माउंट लिट्रा स्कूल पलक रानी व तृषा शर्मा संत ज्यूडस स्कूल बीआरडीएवी से तन्मय कुमार एवं इटवा डीएवी से ओंमकार जनता हाई स्कूल से अंकित कुमार बीपी इंटर स्कूल से नौशीन परवीन आदर्श मिडिल स्कूल से संगम कुमारी एवं जिज्ञासा कुमारी यूएमएस परमलपुर को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शीतल देवा ने कहा कि बाल विज्ञान एक ऐसा मंच है जो बच्चों को सूक्ष्म स्तर पर छोटी छोटी शोध गतिविधियां करने का अवसर प्रदान करता है इस सेमिनार का प्राथमिक उद्देश्य 10 से 17 आयु वर्ष के बच्चों को औपचारिक स्कूली प्रणाली के साथ साथ स्कूल के बाहर के बच्चों को भी एक मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वह अपनी रचनात्मकता और नवीनता का प्रदर्शन कर सके. विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि बाल वैज्ञानिक जहां स्थानीय समस्याओं पर अपनी शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं. वहीं यह प्रयास जन मानस में विज्ञान के प्रति लोगों में जागरूकता पड़ता करती है. डॉ देवा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि यह कार्यक्रम माउंट लिट्रा परिसर में आयोजन किया गया और इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने आए हुए तमाम अतिथिगण पर्यवेक्षक शिक्षकों बाल वैज्ञानिक और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया.

वहीं अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार, बाल विज्ञान जिला संयोजक हर्षवर्धन कुमार, सुरेश प्रसाद राय, अभियंता रितेश कुमार, अभियंता रमेश कुमार, निर्णायक मंडल सदस्य प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर प्रभु रंजन सिंह, रामाशीष प्रसाद सिंह, राजेंद्र नारायण सिंह, प्रोफेसर चुनचुन सिंह, डॉ कुंदन कुमारी बीके झा, रमाकांत शर्मा, डॉ ललिता कुमारी, डॉ निरुपमा भारती एवं प्रोफेसर जुली कुमारी उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढ़ाया. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.