Abhi Bharat

बेगूसराय : टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी गौरव कुमार सिंह गिरफ्तार

बेगूसराय || जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसारा निवासी जिले के टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी गौरव कुमार सिंह को गुप्त सूचनानुसार नावकोठी थाने की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में डीएसपी बखरी कुंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गौरव कुमार सिंह अपने घर पर मौजूद है. प्राप्त सूचना पर अविलंब नावकोठी थाने की पुलिस पदाधिकारी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं पुअनि मनोज प्रसाद सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहसारा वार्ड नं० 9 निवासी गौरव कुमार सिंह पिता राम कुमार सिंह उर्फ आको सिंह को घर से पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. पुलिस को देखते हीं अपराधी भागने लगा था. विदित हो कि पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा इसके आपराधिक मामलों को देखते हुए ऐसी गिरफ्तारी है तो इसके छिपाने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कराई जा रही थी. विगत कुछ दिनों पहले इसके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था. गौरव कुमार सिंह के गिरफ्तारी से नावकोठी थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा.वर्तमान में इन पर नावकोठी थाना में कुल आठ कांड दर्ज है, जिसमें एक कांड में वांछित तथा दो कांडों में फरार था. गिरफ्तार गौरव दो मामले में फरार और एक मामले में वांछित था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की गई थी.

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों को इनाम की राशि मिले इसके लिए विभाग में अनुशंसा की जाएगी. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि जेल से छूटने के बाद इसकी गतिविधियों पर पुलिस के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि अपराधी गतिविधियों में शामिल वैसे व्यक्ति सुधर जाए अन्यथा उनको भी बक्शा नहीं जाएगा. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.