Abhi Bharat

बेगूसराय : नए डीएम तुषार सिंगला का दिखा तेवर, एक दिन की बैठक में कर ली सभी विभागीय मापी

बेगूसराय || अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक नए डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. वहीं विभागीय निदेशानुसार साथ मैन्युअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पूनर्वास अधिनियम 2013 से संबंधित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया.

डीएम के द्वारा समिति में उपरिथत विशेष लोक अभियोजक अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण व्यवहार न्यायालय को निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों एवं अन्य गंभीर प्रवृति के मामलों में स्पीडी ट्रायल कराते हुए दोषसिद्धि की दर वृद्धि की जाय ताकि वैसे मामलों में समयाधीन निस्तारण संभव हो सके एवं पीड़ित परिवारों को उचित न्याय मिल सके. उनके द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित प्रचार एवं प्रसार पंचायत स्तर पर विकास मित्रों के माध्यम से कराया जाए. साथ हीं इस योजना से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर भी प्रत्येक प्रखण्ड अनुमंडल एवं थानों में अधिष्ठापित करायी जाय ताकि आमजन को जागरूक किया जा सके.

बैठक में एसपी अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, नगर निगम, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय गणेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण विशेष लोक अभियोजक, अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण व्यवहार न्यायालय एवं समिति के अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपरिथित हुए. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply