बेगूसराय : दाह संस्कार में गए भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत

बेगूसराय || जिले के नावकोठी प्रखंड में विष्णुपुर पंचायत के भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष मनीष साह की नदी में डूबने से मौत हो गई. वे एक शव के अंतिम संस्कार में शिरकत करने सिमरिया घाट पर गए थे, जहां पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिरकर डूब गए. वहीं उनका शव गांव पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. वे 46 वर्ष के थे.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के हीं जुगो साह की पत्नी जागो देवी का निधन शनिवार को हो गया. रविवार को उसके दाह संस्कार हेतु सिमरिया ले जाया गया. दाह संस्कार के उपरांत स्नान करने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और असंतुलित होकर गहरे पानी में चले गए तथा नदी की धारा में बह गये. एनडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की, पर सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं सोमवार को उफनते शव को बरामद किया गया.
पोस्टमार्टम के उपरांत शव को देर शाम उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया. पत्नी शोभा देवी, पुत्र चंदन कुमार, कुंदन कुमार, कुणाल कुमार व पुत्री कुंती कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके परिवार में दो-दो शादियां 16 अप्रैल को होनी थी. वे शादियां भी बाधित हो गईं. (ब्यूरो रिपोर्ट).