बेगूसराय : पेट्रोल टैंकर से लाखों रुपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
बेगूसराय || बलिया थानांतर्गत एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर बलिया पुलिस ने एक मिनी पेट्रोल टैंकर गाड़ी के टैंकर के अंदर में रखे लगभग 77 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की है. बलिया पुलिस को भारी मात्रा में शराब की बरामदगी बहुत दिनों बाद उपलब्धि हासिल हुई है.
बता दें कि एनएच 31 पर मालगोडाउन के सामने बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टैंकरनूमा वैन से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ में गाड़ी चालक को भी हिरासत में लिया है. बलिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह ने बताया के गाड़ी से इम्पोरियम ब्लू ब्रांड के 56 कार्टन तथा रॉयल स्टेज ब्रांड के 21 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसमें लगभग 693 लीटर शराब है.
वहीं गाड़ी चालक को भी हिरासत में लिया गया जो धनबाद जिला अन्तर्गत कटरासागढ थाना क्षेत्र के चड्डाडीह निवासी मो आलमा का 27 वर्षीय पुत्र मो जाहिद के रूप में बताया जाता है. बलिया पुलिस शराब को जप्त कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).