बेगूसराय : पूर्व सांसद प्रो चंद्रभानु देवी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
बेगूसराय || पूर्व सांसद प्रोफेसर चंद्रभानु देवी की 16वीं पुण्यतिथि सीवीआरकेसी फाउंडेशन कार्यालय पर मनाई गई.
बता दें कि उनकी राजनीतिक जीवन डिस्ट्रीक बोर्ड के वाइस चेयरमैन से शुरुआत हुई थी, फिर 1984 में वो बलिया लोकसभा से सांसद पद को भी सुशोभित की. उस समय बेगूसराय में दो लोकसभा सीट हुआ करता था, एक बलिया लोकसभा क्षेत्र दूसरा बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र बलिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी थी, फिर बिहार लोक सेवा आयोग कि माननीय सदस्य पद को भी सुशोभित की थीं.
वहीं उनके पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान जी ने कहा वह एक शालीन महिला थी. अपने करियर में कभी अपने से अलग किसी को नहीं मानती थी. उनका राजनीतिक परिवार पृष्ठभूमि भी हुआ करता था. संगठन के मजबूती के लिए भी वे हर समय चिंतित रहती थी. वह एक प्रोफेसर भी थी. उनके पुण्यतिथि पर फाउंडेशन कार्यालय पर उनके तैलचित्र पर फूलमाला देकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. वहीं बच्चों की पाठशाला में बच्चों के बीच पठन पाठन टॉफी आदि वितरण किया गया. वहीं साईं की रसोई में भी गरीबों को खाना वितरण किया गया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, श्रीकांत राय, राजेंद्र पासवान, चंद्रसेन सिंह, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय सम्राट, अशोक राय, धर्मराज सहनी, आनन्द प्रेम, अमित शाह, आलोक कुमार, मिथलेश सिंह, सावर कुमार, प्रभांशु कुमार बिट्टू, अजय कुमार, धीरज कुमार, कृष्ण कुमार, डॉ कन्हैया कुमार, शिवम कुमार, राघव कुमार, कुमार रत्नेश व टुल्लू आदि उपस्थित थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).
Comments are closed.