बेगूसराय : डीएम-एसपी ने किया संग्रहालय में बुनियादी सुविधाओं में उपलब्धता का निरीक्षण
बेगूसराय || गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष ने संग्रहालय में बुनियादी सुविधाओं में उपलब्धता का निरीक्षण किया और संग्रहालय में संरक्षित पुरातात्विक कलाकृतियों के रख रखाव एवं दस्तावेज़ीकरण का निर्देश दिया.
वहीं डीएम ने कार्य कलाप में तेज़ी लाते हुए संग्रहालय के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रांकलन तयार करने से संबंधित निर्देश दिया. उन्होंने सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्था को पर्यटकों एवं शोधार्थियों के रोचकपूर्ण बनाने के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के साथ परिसर के सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिया.
निरीक्षण के क्रम में एसपी मनीष एवं ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी के साथ संग्रहालय के कर्मी भी उपस्थित रहें. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).