Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला परिवहन विभाग ने चलाया सोशल ड्राइव अभियान, चालान से हुई ढ़ाई लाख रुपए की वसूली

बेगूसराय || जिला परिवहन विभाग द्वारा सभी प्रकार के वाहन मालिकों को सचेत करते हुए कहा गया है कि आवश्यक कागजात के बिना सड़कों पर कोई भी वाहन फर्राटे से नहीं दौड़ेगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक पर विभागीय निर्देशानुसार स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया गया, जिसमें वाहन मालिकों से नियम का उल्लंघन करने एवं आवश्यक कागजात नहीं रहने पर लगभग ढाई लाख रुपए तक का चालान काटा गया.

बता दें कि बिना हेलमेट के 30 व्यक्तियों के लाइसेंस नहीं प्रस्तुत करने वाले, 20 प्रदूषण कागज अनुपलब्धता के कारण, 12 इंश्योरेंस नौ फिटनेस, चार टैक्स फैल और एक ओवरलोडेड बस शामिल है. इधर, डीटीओ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया है. वाहन मालिकों पर सख्ती से पेश आने की जरूरत है, नियम का उल्लंघन करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे, कार्यवाई की जद में आएंगे.

मौके पर प्रवर्तन निरीक्षक अरुण कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक राजीव कुमार, मो इम्तियाज और चलन दस्ता सिपाही सलमान अली सहित अन्य मौजूद थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.