बेगूसराय : फर्जी निकला डिलीवरी बॉय लूटकांड, मोबाइल सर्विलांस से खुला राज
बेगूसराय || जिले की बखरी पुलिस ने एक ऐसे लूटकांड का खुलासा किया है जिसमें पीड़ित ही गुनहगार निकला. दरअसल, बखरी थाना में एक लूट कांड की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें एक कंपनी के डिलीवरी बॉय को हथियार के बल पर लूटने वालों को तलाशा जा रहा था. पुलिस की तफ्तीश के दौरान पीड़ित ने बताया कि वह एक निजी कंपनी का डिलीवरी बॉय है और उसके पास मौजूद कैश तथा मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूट लिया गया. पीड़ित के अनुसार, इस लूट कांड में चार अपराधी शामिल थे.
हालांकि पुलिस की तफ्तीश कुछ और ही इशारा कर रही थी. लूट की इस वारदात को लेकर बखरी थाना के पुलिस तफ्तीश कर रही थी. अब पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के लिए पुलिस ने कथित तौर पर लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था. तभी यह जानकारी मिली कि लूटे गए मोबाइल को कांड के पीड़ित साबिन कुमार द्वारा ही उपयोग किया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल सबिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो खुद को पीड़ित बताने वाले सबिन ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी, लूट का समान उसने साथियों के साथ आपस में बांटा था.
वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इस वारदात में शामिल बखरी थाना के खखरुआ निवासी संजय यादव के पुत्र नीरज कुमार के घर पर छापेमारी की. नीरज कुमार के घर से पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड, कपड़ा और डिलीवरी बॉय का ट्रेनिंग आई कार्ड बरामद किया है. यह वही समान है जिसके लूट की फर्जी FIR साबिन कुमार ने दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस नीरज कुमार की तलाश में जुट गई है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).