बेगूसराय : मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट कार्य के पहले चरण का किया लोकार्पण
बेगूसराय में शनिवार को सिमरिया धाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीढ़ी घाट निर्माण एवं अन्य सौदर्यीकरण में 115 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट कार्य के पहले चरण का लोकार्पण किया.
बता दें कि विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग की योजना के अंतर्गत सिमरिया धाम, बेगूसराय के विकास एवं सौंदर्यीकरण के काम का पहला चरण पूरा हो गया है. बनारस और हरिद्वार के गंगा घाटों की तर्ज पर सिमरिया धाम का विकास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिमरिया धाम में इस योजना के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित कुल 702 योजनाओं का लोकार्पण किया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट बनाया गया.
वहीं जल संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा, “उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की 114.97 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने 30 मई 2023 को किया था. जून 2023 से योजना के पहले फेज का कार्य शुरू हुआ था. मॉनसून एवं बाढ़ के सीजन में कुछ महीने कार्य बाधित भी रहा. बावजूद इसके जल संसाधन विभाग ने नौ महीने से भी कम समय में पहले फेज का कार्य पूर्ण करा लिया है. जल संसाधन मंत्री रहते मैने करीब एक दर्जन बार सिमरिया जाकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी और जरूरी निर्देश दिये थे. इतनी बड़ी योजना के पहले फेज का कार्य इतने कम समय में पूरा हो जाना असंभव को संभव करने जैसा ही लगता है. इस महत्वाकांक्षी योजना के दोनों फेज को 18 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब जून 2024 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने की उम्मीद है.” उन्होंने आगे लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से आज जिन अन्य योजनाओं का लोकार्पण होना है, उनमें मिथिला को बाढ़ से सुरक्षा दिलाने एवं यातायात सुगमता के लिए तैयार कमला बलान दायां एवं बायां तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण की योजना का फेज-1 भी शामिल है. इस योजना के दूसरे फेज का कार्य भी तेजी से चल रहा है. हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री आज इस योजना के तीसरे एवं अंतिम फेज का कार्यारंभ भी करेंगे. तीन फेज में कमला बलान के दोनों तटबंधों को संपूर्ण लंबाई में ऊंचा और मजबूत कर उस पर सड़क बना दिया जाएगा. इससे जयनगर (मधुबनी) से कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) तक कमला के किनारे बसी बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ तटबंधों के रास्ते आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा. बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जयनगर (मधुबनी) में अत्याधुनिक कमला बराज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.”
सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट के निर्माण और रीवर फ्रंट का विकास किया गया है. इस दौरान यहां पर स्नान घाट के नजदीक चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. यहां पर गंगा आरती के लिए स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शेडेड कैनोपी, वॉच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था और लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला, पार्क, पाथ-वे, पार्किंग, लाइटिंग का इंतजाम भी किया गया है.
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा और स्थानीय विधायक एवं विधान पार्षद भी मौजूद रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.