बेगूसराय बना ऑनलाइन पर्चा जेनरेट कर पर्चा वितरण करने वाला राज्य का पहला जिला
बेगूसराय || राज्य अन्तर्गत गृहविहीन परिवारों को वास मूमि उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2014-15 से अभियान बसेरा-1 कार्यक्रम संचालित है. अभियान बसेरा-1 कार्यक्रम के तहत जिला अन्तर्गत कुल सर्वेक्षित 4463 परिवारों में से 3374 परिवारों को वासकीत भूमि उपलब्ध कराया जा चुका है. अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत सुयोग्य श्रेणी के वास भूमि विहीन परिवारों जैसे महादलित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अनुसूची-1 अनुसूची-2 को अधिकतम 5 वासकीत भूमि उपलब्ध कराने का संकल्प सरकार के द्वारा संसूचित है.
अभियान बसेरा-2 कार्यक्रम के तहत जिला अन्तर्गत अब तक कुल 5787 परिवारों को 3 सवेक्षित किया गया है, जिसमें से माह अगस्त 2023 में 460 सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण किया गया है. मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार के द्वारा अभियान बसेरा-2 कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिला अन्तर्गत दिनांक 18 दिसंबर 2023 को 516 पर्चों को सुयोग्य श्रेणी के भूमि विहीन परिवारों को पर्चा वितरण किया गया था. पर्चा बारकोड युक्त थे जो पर्चा की पहचान है.
बता दें कि बेगूसराय बिहार राज्य का प्रथम जिला है, जहां ऑनलाईन पर्चा जेनरेट कर पर्चा वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. अभियान बसेरा-2 कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्व कर्मचारी मोबाइल ऐप के माध्यम से नये भूमिहीन परिवारों का सर्वक्षण किया गया एवं डिजिटाईजड तरीके से ऑनलाईन पर्चा जेनरेट कर दिनांक 27 अगस्त को कुल 452 सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण किया जा रहा है. पर्चा बारकोड युक्त है जो पर्चा की पहचान है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).
Comments are closed.