बेगूसराय : कपलिंग खोलते वक्त इंजन-बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी की दर्दनाक मौत
बेगूसराय || पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 5 शनिवार को पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब अमर कुमार नामक रेलकर्मी प्लेटफार्म संख्या 5 पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी से इंजन की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन एवं बोगी के बीच दब गया, जिससे मौके पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार, 40 वर्षीय रेल कर्मी अमर कुमार 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग खोल इंजन बोगी से अलग करने गया था. उसी समय इंजन के आगे-पीछे करने के दौरान दब जाने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन रेलवे सुरक्षा बल रेल राजकीय थाना पुलिस एवं रेल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर सही स्थिति की जानकारी में जुट गए कि आखिर किस परिस्थिति में और किसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ. वहीं सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
उधर, घटना की सूचना पाते हीं बरौनी रेलवे कॉलोनी स्थित मृतक रेलकर्मी के आवास पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया. साथ हीं रेल कर्मी के सहयोगियों में भी घटना की सूचना पाते हीं मायूसी छा गई. बताया जाता है कि मृतक रेलकर्मी बरौनी साउथ रेलवे कॉलोनी निवासी राजकुमार राम का 40 वर्षीय बेटा अमर कुमार था. जिसे अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. उसके पिता भी रेलकर्मी थे और चार पांच वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई थी, जिनकी जगह पर मृतक अमर को नौकरी मिली थी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजन प्लेटफॉर्म पर आकर चित्कार मार को रोने बिलखने लगे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).