Abhi Bharat

बेगूसराय : पोखर से मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी बहियार के सीमा पर स्थित बागवाड़ा बहियार के पोखर से गुरुवार को 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

बताया जाता है कि स्थानीय किसान जब उक्त बहियार के समीप स्थित खेत से गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे मवेशी के लिए हरा चारा लाने गये तो पोखर में एक युवक के शव को तैरते हुए देखा. जिसकी सूचना उन लोगों ने गांव वालों को दिया. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की भीड़ देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी और शव को पोखर से बाहर निकाल कर उसके घर पर ले जाया गया. जिसकी पहचान ग्रामीणों ने सहुरी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी राम प्रवेश महतों उर्फ भोला महतों के रूप में की गई. उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना वीरपुर पुलिस को दी गई.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूचित कुमार, सुर एएसआई विनय कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग दस बजे पुराने घर पर से खाना खाकर विश्राम करने के लिए निर्माणाधीन घर पर गये थे. गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे पत्नी नमीता देवी जब निर्माणाधीन घर पर गई तो उन्हें वहां नहीं देखकर इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दी. घंटो बाद आस-पास के लोगों को भोला की नही मिलने की सूचना दी तो लोगों ने सोशल मीडिया पर भोला के लापता होने से संबंधित फोटो वायरल किया. तत्पश्चात भोला का शव पोखर में होने की सूचना मिली. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे दो पुत्री, 1प वर्षीय रौशनी कुमारी, आठ वर्षीय रेशमी कुमारी, दो पुत्र सात वर्षीय अभिषेक कुमार व 15 वर्षीय रौशन कुमार एवं पत्नी नमीता देवी को छोड़ कर गये. वे घर के एकलौता परवरिशकर्ता थे. अब पत्नी नमीता के सामने दो पुत्रियों की शादी और दो पुत्रों का भरण पोषण तथा पढ़ाई-लिखाई से संबंधित समस्या उत्पन्न हो गई है. नमीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. नमीता बार-बार चीख कर कह रही थीं कि अब केकरा भरोसे रहबै हो भगवान.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष सह सहुरी पंचायत की मुखिया पति जयजयराम सहनी, उपाध्यक्ष बाबु खान समेत क्षेत्र के कई अन्य जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. फिलवक्त, पुलिस हत्या या आत्महत्या के पहलुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.