Abhi Bharat

बेगूसराय : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फंदे से लटकी हुई मिली वार्डन की लाश, इलाके में सनसनी

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय मुजफ्फरा में रविवार को विद्यालय की वार्डन 40 वर्षीय रिंकु कुमारी का विद्यालय के ही एक कमरे में प्लास्टिक के रस्सी से पंखे से लटकी हुई अवस्था में लाश बरामद हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, वार्डन बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी निवासी थी. ग्रामीणों ने बताया कि रिंकु कुमारी आज सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच विद्यालय आयी थी. ग्रामीणों को इनकी मौत की सुचना तब मिली जब विद्यालय के आदेश पाल दोपहर के समय करीब साढ़े बारह बजे विद्यालय के कोई काम से पहुंचे तो विद्यालय के मेन गेट और अंदर का गेट बंद था, जिसकी चाभी उनके पास मौजूद थी. जिससे खोलकर जब वो अंदर गए तो पाया कि कार्यालय खुला हुआ है. जब रूम की जांच की तो उन्होंने पाया कि दूसरे मंजिल की एक रूम खुली हुई है. तब जाकर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वार्डन रिंकु कुमारी फांसी के फंदे से लटकी हुई है. जिसकी सुचना उन्होंने तुरंत बाद विद्यालय के प्रधान रामविनय को दिया साथ ही बाहर निकल कर वीरपुर थाना एवं ग्रामीणों को दिया.

वहीं वार्डन के मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में उमड़ पड़ी. विद्यालय के प्रधान रामविनय ने बताया कि विद्यालय बंद था लेकिन ये कभी-कभी विद्यालय आकर देख-रेख करती थी. वहीं वीआईपी के जिलाउपाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में वार्डन की हत्या की गई है या आत्महत्या ये जांच की विषय है. घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय मुजफ्फरा के एक कमरे से वार्डन की फंदे से लटकी हुई शव बरामद हुई है, जिसको पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हत्या या आत्महत्या.

उधर, मृतक वार्डन के बड़े भाई प्रभाकर कुमार ने बताया कि रिंकु 2012 से ही इस विद्यालय में कार्यरत थी. उनका अपने मायके असुरारी से ही विद्यालय आना जाना होता था. इसकी मौत होने की सुचना मोबाइल से उनकी पुत्री को मिली थी. उनकी तीन पुत्रियां हैं, जिसमें 20 वर्षीय तेजस्वनि कुमारी, 15 वर्षीय चेतना कुमारी व 12 वर्षीय लुशी कुमारी को इस दुनियां में छोड़ गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.