Abhi Bharat

बेगूसराय : भाजपा ने 40वें स्थापना दिवस पर किया झंडोत्तोलन

बेगूसराय, जिले में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40वें स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न स्थलों सहित कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा झंडोत्तोलन कर पार्टी के मूल उद्देश्य एवं संस्थापकों के पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का दृढ़ संकल्प लिया.

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि आज हमें गर्व की अनुभूति होती है कि हम एक ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता है जो विश्व में सर्वाधिक कार्यकर्ताओं की पार्टी है. वह पार्टी जो राष्ट्र हित को सर्वोपरी मानकर अपने नीतिगत फैसलों एवं अटूट विश्वास के दम पर दोबारा तक सफर को फलीभूत करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि उस पार्टी का कार्यकर्ता होना निश्चित तौर पर सुखद अनुभूति से पूरित है. प्रारंभिक काल में विभिन्न तरह के संघर्षों को देखते हुए भी निष्ठावान होकर राष्ट्र सेवा में समर्पित रहकर जिन लोगों ने पार्टी की आधारशिला को चट्टानी मजबूती प्रदान किया हम सभी भाजपा कार्यकर्ता उसी चट्टानी आधारशिला पर मजबूत एवं सशक्त परिवार के विस्तार का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पूर्ण रूप से समर्पित है एवं भविष्य में भी राष्ट्रहित समाजहित के भाव के साथ आम जनमानस के सुखो एवं दुखों में सहभागी बनकर हम सब एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण को प्रतिबद्ध रहेंगे.

वहीं इस भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल की भांति नहीं बल्कि परिवार के रूप में विगत 40 वर्षों से पूर्ण समर्पण एवं सच्ची निष्ठा एवं त्याग के साथ कार्य कर रही है. दो सांसदों से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करने वाली पार्टी आज विश्व की सर्वाधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बनकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की सत्ता में काबिज है तो निश्चित तौर पर यह उसके समर्पण एवं सेवा के भाव का ही प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि देश को कई महान विभूतियां एवं सच्चे राष्ट्र नायक को सौंपने वाली यह पार्टी निश्चित तौर पर रत्नगर्भा रही है जिसने समय.समय पर एक से बढ़कर एक शौर्यवान नीतिवान एवं कुशल नेतृत्व कौशल वाले प्रतिनिधियों को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि आज जब संपूर्ण विश्व प्रधानमंत्री के यशस्विता एवं दृढ़निश्चयता के भाव को देखकर ना केवल हतप्रभ है बल्कि उनके परिश्रम की पराकाष्ठा के अनुकरण को भी तैयार है तो निश्चित रूप से हम यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति सच्चे समर्पण से राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर भारतीय सभ्यता संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारियों को निभाते हुए तेज गति से विकास को भी प्रतिबद्ध है.

वहीं, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि संपूर्ण विश्व में यदि सर्वाधिक युवाओं को एक साथ जोड़ने का काम यदि कोई पार्टी करती है तो वह इकलौती भारतीय जनता पार्टी है. वटवृक्ष की भांति पिछले 40 वर्षों से जिन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना सर्वस्व समर्पित किया है वैसे लोगों के छत्रछाया में आज भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता राष्ट्र की एकता को बनाए रखने एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए दिन.रात प्रयत्नशील है.

मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, आसुतोष पोद्दार हीरा, जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, नगर अध्यक्ष रूपेश गौतम, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, निरंजन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, आलोक बंटी, मन्टुन मिश्रा व पंकज भारती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.