Abhi Bharat

बरौनी में डायरिया का बढ़ा प्रकोप, दर्जनों लोग अक्रांत

नूर आलम

बेगुसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी कारखाने से सटे केशावे पंचायत के गोविंदपुर गाँव के वार्ड संख्या 3, 4 व 5 में डायरिया बीमारी के तेजी से फैलने की वजह से अब तक दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये है. जिसका ईलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सकों व जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है.

घनी आबादी के बीच नाले के खुले होने, रिफाइनरी के द्वारा फैलने वाली प्रदुषण, सभी घरों में शौचालय का नहीं होना सहित अन्य कारणों से डायरिया बीमारी तीन वार्डों में पूरी तरह से फैल गयी है और गाँव के तीन वार्ड को अपने चपेट में ले लिया है.शुक्रवार को डायरिया  का प्रकोप ब इस कदर बढ़ गया कि करीब दो दर्जन से अधिक लोग इससे ग्रसित होकर बीमार हो गये. जिसके बाद बरौनी पीएचसी के अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में ओआरएस पाउडर, एवं हेलोजन टेबलेट का वितरण किया गया.

क्षेत्र में बढते डायरिया के प्रकोप के बाद स्थानीय शलैन्द्र कुमार ने जिला प्रशासन व बरौनी पीएचसी को सूचित किया. तब जाकर प्रशासन सर्तक हुआ. साथ ही बीमार लोगों के ईलाज हेतु मेडिकल टीम गोविन्दपुर वार्ड संख्या तीन, चार एवं पाँच में कल देर शाम पहुँची. विदित हो कि बरौनी रिफाईनरी द्वारा क्षेत्र में काफी प्रदूषण फैल रहा है, उसे लेकिन जनमानस का ख्याल नहीं है. मौके पर वार्ड सदस्य गौतम कुमार, फर्मासिस्ट अश्वनी कुमार, ईएमटी राजू कुमार, गोपाल पासवान, मोहम्मद दीन, आशा मणि कुमारी, संजीदा खातून जितेन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा दवा का वितरण किया गया.

You might also like

Comments are closed.