Abhi Bharat

बेगूसराय : बछवाड़ा के युवक की गोवा में मजदूरी करने के दौरान मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

बेगूसराय जिले के आप्रवासी मजदूर अशोक महतों की सोमवार को गोवा में भवन के काम करने के दौरान मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद उसके घर सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

बता दें कि बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के गौणुचक गांव निवासी स्व बंगाली महतो का पुत्र अशोक महतो टाइल्स का कारीगर था जो कई वर्षों से गोवा में रहकर मजदूरी करता था. 35 वर्षीय है अशोक के पीछे दो बच्ची जिनकी उम्र चार और पांच साल है. वहीं पत्नी गर्भवती है. परिवार की रोटी के लिए अशोक बिहारी मजदूर के रूप में गोवा में काम कर रहा था.

वहीं घटना की जानकारी की जानकारी पर नागरिक कल्याण संस्थान की टीम सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में आज जब मृतक अशोक के घर पहुंची तो विधवा मां उषा देवी एवं उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. संजय गौतम ने कहा कि मृतक अशोक की मृत्यृ काम करने के दौरान चोट लगने से हुई है इसलिए एक लाख रुपया जिला प्रशासन को इस परिवार को देना चाहिये, साथ ही उन्होंने कहा कि उसके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एसओएस बालग्राम से बात कर इन्हें मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी. मौके पर स्थानीय भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुमन, भाजपा नेता प्रिसं कुमार, संस्थान सदस्य विनोद गुप्ता, राजेश हिसारिया एवं मंन्तोष पासवान सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.