Abhi Bharat

बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौत, विरोध में एम्बुलेंस चालकों ने किया रोड जाम

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां नए साल के पहले दिन हीं एक एम्बुलेंस चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कपस्या एनएच-31 के समीप की है. मृतक एम्बुलेंस चालक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी मोहम्मद अकबर के पुत्र मो जागीर के रूप में की गई है.

बता दे कि मोहम्मद मृतक जागीर सदर अस्पताल से 102 एम्बुलेंस पर बेहद गंभीर मरीज को लेकर पटना गए थे. जब वह पटना से वापस बेगूसराय आ रहे थे, इसी दौरान जब वे कपस्या के पास पहुंचे तो एम्बुलेंस से उतरकर किसी निजी काम से रोड के दूसरी तरफ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एम्बुलेंस चालक को बेगूसराय सदर अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना से नाराज जिले के सभी एम्बुलेंस चालकों ने शनिवार को अपने-अपने एम्बुलेंस को लेकर एनएच-31 पर पहुंच सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.