बेगूसराय में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने बक्सर की घटना के विरोध में सीएम का फूंका पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय में गुरूवार को बक्सर में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकलकर बक्सर सांसद अश्वनी चौबे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में गगनभेदी नारे लगाते हुए मार्केट का भ्रमण करते हुए जीडी कॉलेज गेट पहुंचा जहाँ नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
पुतला को मुखाग्नि जिला सचिव किशोर कुमार ने दिया. वहीं मौके पर सभा का आयोजन भी किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर के किडनी चोर डॉक्टर को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं और इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं एआईएसएफ के साथियों के आंदोलन को दबाने के लिए उन पर लाठी चार्ज तथा उनको गिरफ्तार करवा कर लोकतांत्रिक अधिकार को तार तार करने की नाकाम कोशिश कर रहा है. जिससे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर गिरफ्तार छात्रों को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो हमारा संगठन आंदोलन को उग्र करने पर मजबूर होगा. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि बक्सर के भगोड़े सांसद और मोदी जी का दुलारा मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ एआईएसएफ के साथियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. बीजेपी को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एआईएसएफ के बक्सर जिला सचिव समेत तीन साथियों को गिरफ्तार करवाया है. अगर उनकी यह मनसा है कि उनके पुलिसिया कार्रवाई से छात्र आंदोलन पर कोई प्रभाव पड़ेगा तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है. इस तरह की कार्यवाही से हमारा आंदोलन और धारदार और तेज होगा. वहीं जिला सचिव किशोर कुमार और जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गिरफ्तार साथियों को बिना शर्त रिहाई लाठीचार्ज के दोषी अफसरों पर कार्रवाई व विश्वामित्र अस्पताल के अफलिएसशन को रद्द करने की मांग को लेकर हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर चुका है जिस की जवाबदेही राज्य सरकार के परिस्थिति के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होगी.
मौके पर नगर प्रभारी गौरव कुमार, बरौनी अंचल मंत्री साकेत कुमार, बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, एआईवाईएफ के अमोद कुमार, शाहरुख खान, अंकित सिंह, भवानी यादव, अकील अख्तर, अमित कुमार, धीरज कुमार, मुकुंद अली व अकबर इत्यादि ने अपने विचार रखें.
Comments are closed.