Abhi Bharat

बेगूसराय में एआईएसएफ ने निकाली संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा के रसिया दौरे से वापस आने के बाद एआईएसएफ द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया. जो केशावय से होकर सीधा सिंघौल पहुंचा. जिस जमीन पर 2 अक्टूबर 2016 को एआईएसएफ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गरीब मजदूरों को बसाया था वहां पहुंचा और वहां के लोगों की समस्याओं को सुना.

इस दौरान अमीन हमजा ने कहा कि शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे. हमारे देश का संविधान अन्य देशों के संविधान से ज्यादा सुंदर और महत्वपूर्ण है जिसे अगर पूरी तरह से इस देश में लागू किया जाए तो यह देश के लोगों के लिए सहूलियत और भाईचारा कायम करेगा. लेकिन वर्तमान समय में नेताओं के द्वारा संविधान के पदों पर रहने के बावजूद संविधान की गरिमा को मिटाने की कोशिश किया जा रही है. मौलिक अधिकारों को छीनने की कोशिश किया जा रहा है. जिसे बचाने के लिए छात्र नौजवानों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश की सभ्यता संस्कृति की रक्षा करने की देश के छात्र नौजवानों को जातिवाद और धर्मवाद से उठकर करने की जरूरत पड़ गई है. वहीं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि इस देश के संविधान में जो मौलिक अधिकार दिए हैं उस अधिकार को हमारा संगठन लड़ कर लेगा और इस देश की जो संविधान की प्रस्तावना है गांव गांव में घूम-घूमकर प्रचार प्रसार कर के संविधान की रक्षा का संकल्प लेंगे.  जिन लोगों के द्वारा संविधानिक अधिकारों पर हमले किए जा रहे हैं उनका पोल खोलेंगे और अपील करेंगे कि देश के संविधान के मौलिक अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए तमाम छात्र नौजवान आगे आएं.

मौके एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, जिला सह सचिव सदरे आलम खान, पूर्व जिला सचिव अमित कुमार, कैसर रिहान, बरौनी अंचल मंत्री साकेत कुमार,  बबलू कुमार, उप मेयर राजीव रंजन इत्यादि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.