बेगूसराय : एआईएसएफ ने विभिन्न मांगो को लेकर समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
बेगूसराय में मंगलवार को एआईएसएफ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि एआईएसएफ ने कोरोना काल के दौरान स्कूल, कोचिंग फी, रूम रेंट, चार माह का बिजली बिल माफ करने और पिछले दिनों रेलवे के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ गुंडागर्दी कर उसको उकसाने की कोशिश करने वाले बेगूसराय रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल को मुअत्तल करने, कमजोर संचालकों को सरकार द्वारा आर्थिक राहत प्रदान करने, ऑनलाइन शिक्षा सबको सुनिश्चित करने के लिए हर विद्यार्थी को लैपटॉप/ टैब/ स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, रेलवे निजीकरण पर रोक लगाने, प्रतियोगिता परीक्षा में जारी धांधली पर रोक लगाने कोरोना काल में वाहन संचालकों से मनमानी वसूली को रोकने इत्यादि सवाल को लेकर अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने अपने जिला परिषद के बैनर तले समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया. इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में मांग संबंधी गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथ में झंडा व बैनर लेकर मार्केट का भ्रमण करते हुए सीधे समाहरणालय उत्तरी द्वार पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस का नेतृत्व जिला मंत्री किशोर कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि सरकार अपने चार माह की बिजली बिल माफ करने, निजी विद्यालयों के फी माफ करने के फैसले और घोषणाओं को भी लागू कराने में विफल है. दूसरी तरफ रेलवे का निजीकरण कर पेट्रोल डीजल में वृद्धि कर जनता पर आर्थिक अतिरिक्त बोझ देने का काम सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि रेलवे निजीकरण के खिलाफ किये जा रहे शांतिपूर्ण पुतला दहन कार्यक्रम को में जबरदस्ती गुंडागर्दी तरीके से आंदोलनकारियों को उकसाने की कोशिश करने वाले रेल पुलिस को जिला प्रशासन संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें नहीं तो आने वाले दिनों में अगल बगल का विधि व्यवस्था उस रेल पुलिस पदाधिकारी की वजह से बिगड़ सकती है. वहीं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि हमारा संगठन अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न उपरोक्त सवालों को लेकर राज्य भर में आंदोलन कर रहा है ,अगर छात्रों का रूम रेंट, बिजली बिल, निजी स्कूलों के चार माह के फीस को माफ नहीं किया गया तो आगे आने वाले दिनों में हमारा संगठन जिले भर में जिला प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई अख्तियार करने को बाध्य होगा. मौके पर कार्यक्रम को पटना के जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आनंद कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के बसंत छात्र संघ प्रतिनिधि, छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार ने भी संबोधित किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.