Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना पॉजिटिव की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सम्पर्क में आये 18 संदिग्धों को रखा गया आईशोलेशन पर

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले खतरनाक नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) ने दस्तक दे दी है. मुंगेर में रहने वाले बेगूसराय के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एक अन्य युवक का भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. यह युवक दुबई में रहता था और हाल ही में वहां से लौटा था. पटना में हुए जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया तथा प्रशासन अलर्ट मोड मेंं आ गया है.

बता दें कि मंगलवार की शाम जांच रिपोर्ट मिलते ही रात में हीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के सम्पर्क में आए18 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है, जबकि पॉजिटिव युुुवक को इलाज के लिए पटना‌ भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के 21 मार्च को दुबई से लौटने और हवाई जहाज में उसके को-पैसेंजर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य की टीम उसके घर पर पहुंची थी और युवक को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया. लेकिन युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उसे छोड़ दिया गया था. वहीं उसके बाद उसकी तबियत खराब होने पर सोमवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तथा मंगलवार की शाम पटना में जारी किए गए रिपोर्ट में उसका कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि विदेश से आए 29 लोगोंं का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें से एक का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही पिड़ित को इलाज के लिए पटना भेजकर, उसके सम्पर्क में आए 18 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. सम्पर्क में आने वाले शेष लोगों की पहचान की जा रही है. लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बरौनी प्रखंड से संबंधित उक्त व्यक्ति हाल ही में दुुबई से लौटा था एवं एसिम्पटोमेटिक था. विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त व्यक्ति का सैंपल जांच आरएमआरआई पटना में कराया गया. पीड़ित व्यक्ति से जुड़े सभी व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. संबंधित क्षेत्र को सुरक्षा में लेकर संबंधित कर्मियों को सर्विलांस के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि होम क्वारेन्टाइन में रह रहे लोग आदेश का अनुपालन करें, कोई भी लापरवाही नहीं बरतें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक जगहों पर जाने हाथ मिलाने एवं गले लगने से दूर रहकर नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोएं तथा अन्य एहतियात बरतें, निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करें.

गौरतलब है कि जिला में वर्तमान में 20 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 67 सौ लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. इन लोगों का अनुश्रवण नियमित अंतराल पर आशा, एएनएम द्वारा किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल बस स्टैंड शुरू किए गए आपदा राहत केंद्र में 614 प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन एवं आवासन उपलब्ध कराया गया है. वहीं बेगूसराय के देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 130 व्यक्तियों को प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक संबंधित राज्य प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मदद पहुंचाई गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.