Abhi Bharat

बेगूसराय : मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासन ने निकाला जागरूकता मार्च

बेगूसराय में 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला का समय ज्यों नजदीक आता जा रहा है, प्रशासनिक गतिविधि तेज होती जा रही है. जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक लगातार जागरूकता रैली, साइकिल यात्रा, बैठक, मानव श्रृंखला का प्रारूप बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय में विशाल जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया.

बता दें कि मार्च में बेगूसराय सदर प्रखंड के विभागीय अधिकारी समेत सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका कर्मियों ने भी हिस्सा लिया. सर्किट हाउस के समीप डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद बैनर पोस्टर के साथ निकली यह जागरूकता रैली ट्रैफिक चौक तक पहुंची.

वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में खासकर जल-जीवन-हरियाली अभियान को मजबूत करने के लिए लगातार विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बेगूसराय में 324 किलोमीटर की मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. इस अभियान के लिए लोग बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं तथा लोगों को आमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.